Advertisement

मसल्स की फोटो सोशल मीडिया पर डालने की वजह से महिला को जेल

महिला को 50 यूरो के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई थी लेकिन शिरीन के पास इतने पैसे नहीं थे इसी कारण उन्हें जेल में जाना पड़ा. शिरीन एक फेमस बॉडीबिल्डर हैं और वह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी मसल्स की तस्वीरें शेयर करती हैं.

शिरीन नोबाहरी (फोटो: इंस्टाग्राम) शिरीन नोबाहरी (फोटो: इंस्टाग्राम)
संदीप कुमार सिंह
  • तेहरान,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

ईरान में एक महिला बॉडीबिल्डर को सोशल मीडिया में अपनी तस्वीर डालने के कारण जेल की हवा खानी पड़ी. उस पर आरोप लगाया गया कि महिला ने गैर-इस्लामिक तरीके से फोटो को डाला है और तस्वीर को नग्नता की श्रेणी में रखा जाता है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार शिरीन नोबाहरी नाम की ये महिला एक बॉडीबिल्डर है जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने मसल्स की फोटो शेयर की थी जिसके बाद उनके ऊपर यह कार्रवाई की गई.

Advertisement

महिला को 50 यूरो के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई थी लेकिन शिरीन के पास इतने पैसे नहीं थे इसी कारण उन्हें जेल में जाना पड़ा. शिरीन एक फेमस बॉडीबिल्डर हैं और वह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी मसल्स की तस्वीरें शेयर करती हैं.


गौरतलब है कि ईरान में महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने की मंजूरी तो है लेकिन इस दौरान उन्हें खुद को पूरी तरह से ढकना जरुरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement