Advertisement

एयरपोर्ट पर पति को पीटने लगी पत्नी, फोन लेकर फेंका, हुई अरेस्ट

पत्‍नी एयरपोर्ट पर उस समय आगबबूला हो गई, जब उसने पति के मोबाइल में कुछ अश्लील फोटो देख लिए. इसके बाद उसने पति को जमकर पीटा. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया. बाद में महिला 4 लाख रुपए के बॉन्‍ड पर रिहा हो गई.

पति के फोन में अश्लील फोटो देखकर भड़की महिला (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी ) पति के फोन में अश्लील फोटो देखकर भड़की महिला (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

पत्‍नी ने पति के फोन में कथित अश्लील फोटो देख लिए. यह देखकर वह भड़क उठी और उसने एयरपोर्ट पर ही पति पर हमला कर दिया. पति को पत्‍नी ने जमकर लाते-घूसे मारे. कपल अमेरिका के साउथ कैरोलिना में छुट्टियां मनाने के लिए गया हुआ था. मारपीट के आरोप में महिला को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

55 साल की आरोपी पॉला बार्बर (Paula Barbour) पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया गया है. उन्‍होंने 21 दिसंबर को साउथ कैरोलिना के चार्ल्सटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपने पति को पीट दिया था. पॉला बार्बर उस समय बुरी तरह भड़क उठीं जब उन्‍होंने अपने पति के मोबाइल में कई अश्लील फोटो देख लिए. इसके बाद उनका गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. 

Advertisement
पॉला बार्बर अपने पति के साथ

इस घटना का वायरल वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह अपने पति को लातें मारतीं, फोन फेंकती हुई दिख रही हैं.

पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई, वह घटनास्‍थल पर पहुंची. पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है मारपीट करने के बाद पत्‍नी वापस घर जाना चाहती थी. पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो उन्‍होंने मारपीट की बात स्‍वीकार कर ली.  गिरफ्तारी के बाद पॉला को AI कैनन डिटेंशन सेंटर भेजा गया. बाद में उन्‍हें 4 लाख रुपए के बॉन्‍ड पर रिहा कर दिया गया.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement