Advertisement

महिला ने 3 करोड़ में घर खरीदा, रहने की बारी आई तो हालत देख...

जीवन भर की कमाई लगाकर महिला ने आलीशान घर खरीदा. लेकिन जब उसमें रहने की बारी आई तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, घर के बीचों-बीच फर्श के नीचे उन्हें एक बड़ा गड्ढा दिखाई दिया. ये गड्ढा विशालकाय स्विमिंग पूल था. इसकी गहराई करीब 12 फीट थी. देखने में ये काफी डरावना था.

घर की हालत देख चौंक गई महिला (सांकेतिक फोटो- Getty) घर की हालत देख चौंक गई महिला (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

एक महिला ने करीब 3 करोड़ रुपये खर्च कर आलीशान घर खरीदा. अपने 'सपनों का घर' खरीदने के लिए उन्होंने जीवन भर की कमाई झोंक दी. लेकिन जब उसमें रहने की बारी आई तो महिला को घर में ऐसी चीज दिखाई दी, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए. 

दरअसल, महिला और उनके पार्टनर, रिनोवेशन करवाने के लिए घर का निरीक्षण कर रहे थे. तभी उन्हें घर के बीचों-बीच वुडेन फर्श के नीचे एक विशालकाय स्विमिंग पूल दिखाई दिया. जब वुडेन फर्श को तोड़ा गया तब कपल को घर के अंदर एक बड़ा गड्ढा दिखाई दिया. पूरी फर्श तोड़ने के बाद पता चला कि ये गड्ढा एक पूल है. 

Advertisement

द सन के मुताबिक, घर के बीच में स्विमिंग पूल देखकर 28 साल की एमिली और 30 साल के उनके पति जेफरी चौंक गए, क्योंकि मकान बेचने वाले ने उन्हें बताया था कि इसे बंद कर दिया गया है. कपल ने ये मकान पिछले ही महीने अमेरिका के Arkansas स्टेट में खरीदा था. 

मगर स्विमिंग पूल का पता लगने के बाद उन्हें घर में शिफ्ट करने में समस्या हुई. एमिली कहती हैं कि जब हमें फर्श के नीचे एक बड़े पूल होने के बारे में पता चला तो हम चौंक गए. ये करीब 12 फीट गहरा था. घर के बीचों-बीच ऐसा दृश्य डराने वाला था. कपल को घर में एक बड़ा Jacuzzi (बाथ टब) भी मिला. 

इसके बाद कपल ने कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क किया, जिसने उन्हें बताया कि इसे ठीक करने की लागत काफी ज्यादा आएगी. ऐसे में कपल ने इसी हालत में ही घर में शिफ्ट होने का फैसला किया.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement