
एक शख्स अपने बच्चों की जानकारी छिपाकर 5 महीने तक एक महिला के साथ रिलेशनशिप में रहा. महिला को जब यह पता चला कि जिस शख्स को वह डेट कर रही हैं वह 12 साल की एक लड़की का पिता है तो वह हैरान रह गईं. सच्चाई का पता चलते ही महिला ने शख्स से रिश्ता तोड़ लिया.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम जोसी सैंटोस है. वह अमेरिका के मैनहट्टन की रहनेवाली हैं. वह 37 साल की हैं और पेशे से वकील हैं. जोसी सैंटोस ने कहा कि उनके एक और एक्स बॉयफ्रेंड ने इसी तरह का धोखा दिया था.
जोसी ने कहा- मुझे बच्चे पसंद हैं, लेकिन मैं मां नहीं बनना चाहती. जोसी वैसा पार्टनर चाहती हैं जिनके पहले से बच्चे ना हो. जोसी का मानना है कि सिंगल लोगों को डेटिंग ऐप्स पर इस बात का खुलासा पहले ही कर देना चाहिए कि उनके बच्चे हैं या नहीं.
फ्लोरिडा की रहनेवाली रिलेशनशिप एक्सपर्ट मारनी फेउरमैन ने कहा- लोगों को पहले ही ये बता देना चाहिए कि उनके बच्चे हैं या नहीं. ताकि जिनको भी पार्टनर की तलाश हो वे लोग खुद अपनी प्रायरिटी के हिसाब से लोगों को सेलेक्ट करें. नॉन-पैरेंट्स और पैरेंट्स की अलग-अलग चिताएं होती है. और पैरेंट्स अपनी जिंदगी में बच्चों के मुताबिक बदलाव करते हैं.
वहीं, जोसी ने कहा कि वह धोखेबाज पुरुषों से परेशान हो चुकी हैं. उन्हें बच्चों की उम्र से फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने बताया कि पारिवारिक समस्याओं की वजह से उनका एक एक्स-पार्टनर आखिरी मिनट पर प्लान कैंसिल कर दिया करता था.
जोसी ने कहा- ये कंपटीशन की बात नहीं है. लेकिन वैसे बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहना बहुत कठिन है जो ये नहीं समझता है कि आपको भी प्रायरिटी चाहिए होती है.