Advertisement

चलती टैक्सी में हुई महिला की डिलीवरी, जैकेट में बच्चे को लपेट पहुंची हॉस्पिटल

चलती टैक्सी में डिलीवरी के बाद महिला अस्पताल पहुंचीं. वहां गेट पर खड़ी नर्सों ने उसे रिसीव किया और आनन-फानन ट्रीटमेंट शुरू किया. हैरानी की बात यह है कि महिला नवजात को जैकेट में लपेटकर अस्पताल पहुंची थीं. वहीं, महिला ने बताया कि गाड़ी में डिलीवरी के लिए कैब वाले ने उससे एक्स्ट्रा पैसे भी चार्ज किए.

महिला ने कैब में दिया बच्चे को जन्म (Credit: Doug Seeburg) महिला ने कैब में दिया बच्चे को जन्म (Credit: Doug Seeburg)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

एक महिला ने चलती कार (टैक्सी) में बच्चे को जन्म दे दिया. इसके चलते कैब वाले ने उससे एक्स्ट्रा पैसों की डिमांड कर दी. कैब कंपनी ने किराये के अलावा महिला को 5,713 रुपये का अतिरिक्त बिल थमा दिया. ये बिल उसे सफाई के नाम पर दिया गया था.  खुद महिला ने अपनी स्टोरी शेयर की है.

दरअसल, ब्रिटेन में रहने वाली 26 साल की फराह कैकेनडिन नियमित जांच के लिए टैक्सी से अस्पताल जा रही थीं. तभी रास्ते में अचानक से उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया. इसके कुछ ही देर बाद फराह ने चलती गाड़ी में बच्चे को जन्म दे दिया.

Advertisement

नवजात को जैकेट में लपेटकर अस्पताल पहुंचीं

हालांकि, इससे पहले ही मेडिकल सर्विस को फोन कर दिया गया था. लेकिन ऐन मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई. जिसके चलते डिलीवरी के बाद फराह खुद कैब से अस्पताल पहुंचीं. यहां गेट पर खड़ी नर्सों ने उन्हें रिसीव किया और आनन-फानन उनका ट्रीटमेंट शुरू किया. फराह नवजात को जैकेट में लपेटकर पहुंची थीं.

इसके कुछ दिन बाद फराह को Arrow Taxi कंपनी का ट्रैवल बिल मिला, जिसे देखकर वो असमंजस में पड़ गईं. उन्हें 20 किलोमीटर से भी कम सफर के लिए 8,568 रुपये का बिल दिया गया था. इसमें से 5,713 रुपये सफाई का चार्ज था, क्योंकि उन्होंने गाड़ी में बच्चे को जन्म दिया था. 

द सन के मुताबिक, इस घटना को लेकर फराह कहती हैं- यह सब इतनी जल्दी हुआ कि मुझे डरने का मौका नहीं मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि मैंने गड़बड़ी की है लेकिन कैब कंपनी का इसके लिए पैसे लेना थोड़ा अटपटा लग रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement