Advertisement

आधी रात, पूर्व पति नींद में... तभी पैसे चुराकर 'बॉयफ्रेंड' को भेज देती थी महिला

66 साल की महिला को ऑनलाइन एक शख्स से प्यार हुआ. वह उसे अपना बॉयफ्रेंड मानने लगीं और पति के पास से पैसे चोरी करके उसे देने लगीं. शख्स को करीब 45 लाख रुपए देने के बाद महिला को एहसास हुआ कि वह एक ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई है.

66 साल की उम्र में महिला को ऑनलाइन हुआ प्यार (Credit- teesside live) 66 साल की उम्र में महिला को ऑनलाइन हुआ प्यार (Credit- teesside live)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • शादी टूटने के बाद भी पूर्व पति के साथ रहती थी बूढ़ी महिला
  • कोर्ट में बूढ़ी महिला ने खुद को सीधी-सादी बताया

एक महिला ने ऑनलाइन प्यार में पड़कर करीब 45 लाख रुपए गवां दिए. 66 साल की इस महिला ने ये पैसे पूर्व पति के पास से चोरी किए थे. मामला कोर्ट पहुंचा तो महिला ने खुद को सीधी-सादी बताते हुए कहा कि वह एक ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई थीं.

महिला का नाम पेट्रीसिया पासमैन है. एक ऑनलाइन यूजर से बातचीत के बाद महिला उसे दिल दे बैठीं. यूजर ने जब उनसे पैसों की डिमांड शुरू की तो वह आधी रात को पति के पास से पैसे चुरा-चुरा कर यूजर को देने लगीं.

Advertisement

पूर्व पति की नींद का फायदा उठाते हुए महिला, उनके बैंक कार्ड्स निकाल लेती थीं. इसके बाद ब्रिटेन की रहनेवाली पेट्रीसिया, अमेरिका में रह रहे अपने ऑनलाइन लवर को अमेजन वाउचर्स और फंड्स भेज दिया करती थीं. महिला को तब लगता था कि इसके बाद शख्स उनके साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत करेगा. उन्हें तब धोखाधड़ी का अंदाजा भी नहीं था.

टीसाइड क्राउन कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान बताया गया कि शादी के 40 साल बाद पेट्रीसिया अपने पति टिम से अलग हो गई थीं. लेकिन इसके बावजूद वह पूर्व पति के साथ ही रहती थीं. कपल के तीन बच्चे हैं.

शादी टूटने के बाद भी कपल साथ में काम करते थे. क्योंकि पेट्रीसिया अपने पति की कंपनी Passman Pipe Inspection Services की सेक्रेटरी थीं. प्रासेक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि पेट्रीसिया ने पति के पर्सनल अकाउंट से करीब 22 लाख रुपए और उनके बिजनेस अकाउंट से 23 लाख रुपए की चोरी की बात कबूल ली.

Advertisement

जेनी ने कहा कि पेट्रीसिया ने अपने पति से दो साल, जनवरी 2019 से जनवरी 2021 के बीच यह पैसे चुराए थे. उन्होंने कहा कि पैसों की चोरी की वजह से टिम को बड़ा फाइनेंशियल नुकसान हुआ था.

पेट्रीसिया पासमैन को अब चोरी के मामले में दोषी करार दिया गया है. कोर्ट में बताया गया है 12 अलग-अलग मामलों में पेट्रीसिया को 5 बार पहले भी दोषी करार दिया जा चुका है. साल 1993 में ड्रग से जुड़े मामले में और साल 1996 और 1997 में दुकान से सामान चोरी के मामले में उन पर दोष सिद्ध हुए थे.

पेट्रीसिया के वकील बेनेट ने कहा कि वह अपनी हरकतों के लिए बहुत शर्मिंदा हैं. वह बहुत सीधी-सादी हैं. वह खुद ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं और खुद से खुद का नुकसान कर लिया.

मामला सुनने के बाद जज जेमी हिल ने कहा- उन्होंने (पेट्रीसिया) सोचा था कि वह ऑनलाइन बॉयफ्रेंड ढूंढ लेंगी और उसके साथ रिलेशनशिप की शुरुआत करेंगी. ऐसा लगता है कि आपने सोच लिया था कि अमेरिका के किसी पुरुष के साथ आप रिलेशनशिप में हैं. लेकिन आपके साथ स्कैम हो रहा था.

जज ने पेट्रीसिया को 18 महीने की जेल की सजा सुनाई है, जो 2 साल के लिए सस्पेंड रहेगी. उन्हें 200 घंटे तक अनपेड वर्क करने का ऑर्डर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement