Advertisement

नहीं मिला परफेक्ट पार्टनर तो अकेले ही मां बनने का लिया फैसला, ऐसे प्रेग्नेंट हुई महिला!

Woman Gave Birth To Twins: फेसबुक पर महिला की मुलाकात एक अजनबी से हुई. ये शख्स उसे Canadian Sperm Donors नाम की एक फेसबुक कम्युनिटी से मिला था. बातचीत के बाद शख्स स्पर्म डोनेट करने के लिया तैयार हो गया. उसकी मदद से महिला ने प्रेग्नेंसी कंसीव कर ली.

महिला ने खुद बताई अपनी प्रेग्नेंसी की कहानी (फोटो- Sarah Mangat) महिला ने खुद बताई अपनी प्रेग्नेंसी की कहानी (फोटो- Sarah Mangat)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

एक महिला को काफी खोजबीन के बाद भी परफेक्ट लाइफ पार्टनर नहीं मिल रहा था. वो 8 साल तक सिंगल रहीं. ऐसे में उन्होंने अकेले ही लाइफ में बढ़ने का निर्णय लिया और फेसबुक पर मिले एक अजनबी स्पर्म डोनर की मदद से अपनी प्रेग्नेंसी कंसीव कर ली. अब वो जुड़वा बच्चों की मां हैं और सिंगल मदर के तौर पर उनकी देखभाल कर रही हैं. 
 
34 साल की इन महिला का नाम साराह मैंगट (Sarah Mangat). वो कनाडा के टोरंटो की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि कैसे जुलाई 2020 में सिंगल मदर के रूप में लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया था. इस दौरान उन्होंने 'स्पर्म बैंक' का रुख किया लेकिन लंबी कानूनी प्रक्रिया की वजह से खुद से ही डोनर की तलाश में जुट गईं. 

Advertisement

इस बीच फेसबुक पर साराह की मुलाकात एक अजनबी से हुई. ये शख्स उन्हें Canadian Sperm Donors नाम की एक फेसबुक कम्युनिटी से मिला था. बातचीत के बाद शख्स स्पर्म डोनेट करने के लिया तैयार हो गया. उसकी मदद से साराह ने प्रेग्नेंसी कंसीव कर ली. इसके लिए उन्हें तमाम तरह के मेडिकल चेकअप्स से गुजरना पड़ा. 

साराह मैंगट (Sarah Mangat)

 
डेली मेल के मुताबिक, फर्टिलिटी टेस्ट, मेडिकल मॉनिटरिंग और करीब 5 लाख रुपये खर्च करने बाद साराह प्रेग्नेंट हुईं. फिर अप्रैल 2022 में 7 महीने की प्रेग्नेंट साराह ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. हालांकि, उनकी डिलीवरी प्रीमेच्योर हुई थी. इसलिए मां और बच्चों को अगले कुछ हफ्ते अस्पताल में ही गुजारना पड़ा. 

बेटियों संग साराह

फिलहाल, साराह की दोनों बेटियां सालभर की हो चुकी हैं और एकदम फिट हैं. उनके नाम एलोरा और एडिसन हैं. साराह सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर मां बनने तक के सफर को भी तस्वीरों के जरिए दिखाया गया. 

Advertisement

अपनी लाइफ जर्नी के बारे में साराह कहती हैं- मैंने हर डेटिंग ऐप पर पार्टनर खोजने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. आठ साल बीत गए. ऐसे में लगा कि जीवन में सही व्यक्ति के आने का और इंतजार नहीं किया जा सकता. इसी के बाद सिंगल मदर बनने का फैसला किया. लेकिन शुरू से ऐसा कोई इरादा नहीं था. ये बस हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement