Advertisement

पेट में उठा दर्द तो अस्पताल पहुंची महिला, जांच में निकली ऐसी चीज कि डॉक्टर्स भी रह गए हैरान!

महिला ने बताया कि जब कभी दर्द बढ़ता तो वो पेनकिलर्स ले लेती थी. लेकिन इसी लापरवाही के चलते उसका पेट दर्द हद से ज्यादा बढ़ गया. जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. बाद में जांच हुई तो सच्चाई सामने आई.

महिला को 11 साल से हो रहा था पेट दर्द (फोटो- ट्विटर) महिला को 11 साल से हो रहा था पेट दर्द (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

एक महिला 11 साल तक पेट दर्द से जूझती रही. वह इस दर्द को सामान्य समझकर टाल देती थी. जब कभी दर्द बढ़ता तो पेनकिलर्स ले लेती. लेकिन इसी लापरवाही के चलते उसका पेट दर्द हद से ज्यादा बढ़ गया. जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. डॉक्टरों ने उसकी MRI की. MRI में जो चीज निकलकर सामने आई उससे महिला समेत डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. 

Advertisement

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कोलंबिया का है. जहां 39 वर्षीय मारिया एडरलिंडा फोरियो नाम की महिला के पेट से सूई और धागा निकला है. उन्हें पिछले 11 साल से पेट में अजीबोगरीब दर्द महसूस हो रहा था. लेकिन हाल ही में जब उन्होंने जांच कराई तो पता चला इस दर्द की वजह उनके पेट में मौजूद सूई और धागा है. फिलहाल, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसे निकाल दिया है. 

MRI जांच में हुआ खुलासा 

मारिया ने बताया कि पहले तो वो अपने पेट में उठ रहे दर्द को सामान्य मानती रही लेकिन जब ये दर्द सहा नहीं गया तो डॉक्टर के पास गई. यहां उनका MRI कराया गया तो पता चला कि पेट में सूई और धागा पड़ा हुआ था.

मारिया कहती हैं कि 4 बच्चों के जन्म के बाद ऑपरेशन कराया था, ताकि और बच्चे न हों. लेकिन ऑपरेशन के बाद से पेट में दर्द रहने लगा. कभी कम तो कभी ज्यादा. शुरू में स्थानीय डॉक्टर्स ने पेनकिलर्स देकर दर्द को कंट्रोल कर लिया लेकिन फुल टाइम आराम नहीं मिल सका. 

Advertisement
फैलोपियन ट्यूब के ऑपरेशन के समय पेट में छूट गया था सूई-धागा

मारिया ने यह भी बताया कि कभी-कभी उनके पेट में दर्द इतना तेज होता था कि वो रात-रातभर सो नहीं पाती थीं. करीब 11 साल तक वो इससे जूझती रहीं. आखिर, में जब उन्होंने अल्ट्रासाउंड और MRI कराई तो असल वजह पकड़ में आई. 

रिपोर्ट के अनुसार, जब मारिया ने अपने फैलोपियन ट्यूब (Fallopian Tube) का ऑपरेशन कराया था, तभी ये सूई-धागा डॉक्टरों की गलती से उनके पेट में रह गया था. इसी की वजह से वो सालों तक दर्द में रहीं. फिलहाल, अब इसे निकाल दिया गया है और मारिया नॉर्मल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement