
दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए खुद मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम पहुंचे. उनके साथ पूरी कैबिनेट, विपक्षी नेता और जज समेत 200 लोग शामिल हुए.
वहीं, पीएम मोदी के स्वागत में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय मूल के लोगों में पीएम मोदी को लेकर उत्साह देखने को मिला. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का बिहारी परंपरा में स्वागत किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत पारंपरिक भोजपुरी 'गीत गवई' के माध्यम से किया गया. गीत गवई में महिलाओं ने गाया, 'धन्य है देश हमारा हो, मोदी जी पधारे हैं...'
क्या है गीत गवई
दरअसल, गीत गवई, बिहार के भोजपुरी क्षेत्र से आई महिलाओं द्वारा मॉरीशस में लाई गई एक सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. इसके सांस्कृतिक महत्व को मान्यता देते हुए, गीत गवई को दिसंबर 2016 में यूनेस्को की 'मानवता' की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया था.
दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी
मंगलवार से शुरू हो रहे इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 20 से अधिक भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें क्षमता निर्माण से लेकर समुदाय-आधारित ढांचागत परियोजनाएं शामिल हैं. इस दौरान पीएम मोदी अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मिलकर सिविल सर्विसेज कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे. इस भवन का निर्माण लगभग 4.75 मिलियन डॉलर की लागत से पूरा हुआ है. इस परियोजना के लिए 2017 में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे.
क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस यात्रा से पहले सोमवार को कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में 'एक नया और उज्ज्वल' अध्याय खोलेगी. वहीं, मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान 12 मार्च को एक लाइन ऑफ क्रेडिट पर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. 2016 में, भारत ने मॉरीशस को 353 मिलियन डॉलर का विशेष आर्थिक पैकेज दिया था. जिनमें मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना, सुप्रीम कोर्ट भवन, नया ENT अस्पताल, सामाजिक आवास परियोजना और स्कूल बच्चों के लिए डिजिटल टैबलेट शामिल हैं.
मॉरीशस और भारत के गहरे संबंध
मॉरीशस अफ्रीका कॉन्टिनेंट का सबसे छोटे देशों में से एक है. यहां की 12 लाख की कुल जनसंख्या में लगभग 70 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं. इस यात्रा से पहले पीएम मोदी एक बार मॉरीशस की यात्रा पर जा चुके हैं. पीएम मोदी राष्ट्रीय दिवस समारोह के मौके पर मार्च 2015 में मॉरीशस गए थे.