Advertisement

Covid-19 cruise case: दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप पर कोरोना विस्फोट, 48 यात्री निकले पॉजिटिव

World's largest cruise ship: जानकारी के लिए बता दें कि सिम्फनी ऑफ द सी अमेरिकी कंपनी  रॉयल कैरिबियन ग्रुप की क्रूज शिप है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी क्रूज शिप माना जाता है और हजारों यात्री इसमें यात्रा करते हैं.

दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप पर कोरोना विस्फोट दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप पर कोरोना विस्फोट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप पर कोरोना विस्फोट
  • 6000 यात्रियों में से 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
  • सभी लोगों को किया गया क्वारंटीन

दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप ( world's largest cruise ship) माने जाने वाले सिम्फनी ऑफ द सी (Royal Caribbean's Symphony of the Seas) में कोरोना विस्फोट हो गया है. यहां एक साथ 48 यात्री कोविड पॉजिटिव निकल गए हैं.

बताया जा रहा है कि एक यात्री के संक्रमित पाए जाने के बाद जब दूसरों का टेस्ट करवाया गया, तब कुल 6000 यात्रियों में से 48 पॉजिटिव पाए गए. अभी के लिए सभी यात्रियों को क्वारंटीन कर दिया गया है और उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Advertisement

क्रूज शिप पर 48 कोविड पॉजिटिव

जानकारी के लिए बता दें कि सिम्फनी ऑफ द सी अमेरिकी कंपनी रॉयल कैरिबियन ग्रुप की क्रूज शिप है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी क्रूज शिप माना जाता है और हजारों यात्री इसमें यात्रा करते हैं.

इस बार भी शनिवार को ये क्रूज शिप यात्रियों को लेकर अमेरिका के तटीय शहर मियामी पहुंचा था. पूरी कोशिश की गई थी कि क्रूज पर कोरोना के मामले नहीं आएं, कई तरह की सावधानियां भी बरती जा रही थीं. लेकिन इन प्रयासों के बावजूद भी 48 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सभी के लक्षण हल्के बताए जा रहे हैं. 

95 प्रतिशत लोगों ने ली कोरोना की दोनों वैक्सीन

कंपनी ने जारी बयान में बताया है कि क्रूज पर मौजूद 95 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी हैं. वहीं जो पॉजिटिव आए हैं, उनमें भी 98 प्रतिशत ने वैक्सीन की दोनों खुराक ले रखी हैं. ऐसे में सभी के पास इस वायरस से लड़ने वाला सुरक्षा कवच मौजद था, लेकिन फिर भी 48 जने संक्रमित निकल गए हैं.

Advertisement

अब ये मामले आना चिंता तो बढ़ाता ही है, इसके अलावा क्रूज सेक्टर के लिए भी अच्छे संकेत नहीं देता है. कोरोना काल में इस सेक्टर ने भी काफी मार झेली है. लेकिन जब स्थिति सुधरने लगी, लोगों का रुझान फिर क्रूज शिप की ओर बढ़ा था. अब फिर इतने मामले आने से इंडस्ट्री को ज्यादा नुकसान हो सकता है. वैसे अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि संक्रमित मरीजों में से कोई ओमिक्रॉन पॉजिटिव है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement