Advertisement

महंगे परफ्यूम, प्राइवेट शावर, डॉलर की गड्डियां... गाजा में याह्या सिनवार के बंकर में क्या कुछ था

इजरायल की ओर से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह याह्या सिनवार का बंकर है और इसमें बड़ी मात्रा में धनराशि से लेकर महंगे परफ्यूम, नहाने के लिए निजी शावर और संयुक्त राष्ट्र की ओर से सप्लाई किया गया खाना रखा नजर आ रहा है. 

याह्या सिनवार के बंकर का वायरल वीडियो याह्या सिनवार के बंकर का वायरल वीडियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

इजरायली हमले में मारे गए हमास चीफ याह्या सिनवार को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब खबर है कि गाजा के खान यूनिस के जिस बंकर में पिछले एक साल से सिनवार छिपे हुए था, उसमें अत्याधुनिक सुविधाएं थी.

इजरायल की ओर से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह याह्या सिनवार का बंकर है और इसमें बड़ी मात्रा में धनराशि से लेकर महंगे परफ्यूम, नहाने के लिए निजी शावर और संयुक्त राष्ट्र की ओर से सप्लाई किया गया खाना रखा नजर आ रहा है. 

Advertisement

माना जा रहा है कि यह वीडियो इस साल फरवरी का है. इस वीडियो में चेहरे पर नकाब पहने एक आईडीएफ जवान भी नजर आ रहा है, जो बता रहा है कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से सप्लाई किया गया खाना यहां रखा हुआ है. वीडियो में अमेरिकी डॉलर के ढेर देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही किचन में खाने का लग्जरी सामान रखा हुआ है. महंगे परफ्यूम से लेकर कई ब्रांडेड सामान इस बंकर में देखे जा सकते हैं. 

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने वीडियो शेयर कर कहा कि याह्या सिनवार कई महीनों तक इस अंडरग्राउंड टनल में छिपा हुआ था. इस बंकर में यहां-वहां हथियार, खाना और बड़ी मात्रा में अमेरिकी डॉलर रखे हुए हैं. वह कायरों की तरह छिपा हुआ था और गाजा के लोगों को ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था.

Advertisement

इसी वीडियो को कई इजरायली अधिकारियों ने भी शेयर किया है. वीडियो में आईडीएफ जवान बता रहा है कि जब इजरायली सेना को याह्या सिनवार के बंकर का पता चला तो सिनवार यहां से भाग खड़ा हो गया.

बता दें कि याह्या सिनवार पिछले साल सात अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमास हमले का मास्टरमाइंड था. इस हमले में इजरायल के 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और कई लोगों को बंधक बनाया गया था. 

इससे पहले सिनवार का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उसे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अंडरग्राउंड सुरंग में चलते हुए देखा गया. वीडियो में उसे बंकर तक सप्लाई बैग ले जाते हुए देखा जा सकता है, जिसे बाद में इजरायली सेना ने खोज निकाला था. यह वीडियो 6 अक्टूबर का है.

फुटेज शेयर करने वाले आईडीएफ प्रवक्ता नदव शोशानी ने बताया था कि 7 अक्टूबर के नरसंहार से कुछ घंटे पहले सिनवार अपने करीबियों के साथ सुरंग में छिपा हुआ था.

हानिया के बाद बना था हमास का चीफ

इस्माइल हानिया के बाद जुलाई से हमास की कमान संभाल रहा सिनवार इजरायल के सबसे बड़े टारगेट में से एक था. 17 अक्टूबर को राफा में इजरायली सैनिकों के साथ मुठभेड़ में उसे मार दिया गया था. आईडीएफ ने पिछले हफ्ते सिनवार का एक वीडियो जारी किया था जो उसके मरने से कुछ देर पहले रिकॉर्ड किया गया था. 

Advertisement

इस ड्रोन वीडियो में वह घायल हालत में एक कुर्सी पर गिरा हुआ और धूल से सना हुआ नजर आ रहा था और उसके दाहिने हाथ से खून बह रहा था. हमास ने अपने नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह 7 अक्टूबर को जब्त किए गए बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेगा जब तक गाजा में आक्रामकता समाप्त नहीं हो जाती.

ईरान ने कहा- सिनवार की मौत प्रतिरोध नहीं रोक सकती

इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की मौत 'प्रतिरोध' को रोक नहीं पाएगी और हमास आगे भी जिंदा रहेगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, खामेनेई ने एक बयान में कहा, 'उनका नुकसान निश्चित रूप से प्रतिरोध के लिए दुखद है, लेकिन इस मोर्चे ने प्रमुख व्यक्तियों की शहादत के साथ आगे बढ़ना बंद नहीं किया है.'

खामेनेई ने कहा, 'हमास जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगा.' उन्होंने याह्या सिनवार की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उसे 'बहादुर मुजाहिद' कहा और कहा, 'याह्या सिनवार के लिए, जिन्होंने इस निर्दयी दुश्मन के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन समर्पित किया, शहादत से कम कुछ भी अपमानजनक होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement