Advertisement

'याह्या सिनवार को मारने में US का कोई रोल नहीं...', हमास चीफ की मौत के बाद बोला अमेरिका

इजरायल केे विदेश मंत्री काट्ज ने कहा कि 7 अक्टूबर के नरसंहार और अत्याचार के लिए जिम्मेदार याह्या सिनवार को IDF ने मार गिराया है. वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने 7 अक्टूबर का हिसाब बराबर कर लिया है लेकिन जंग अभी बाकी है.

याह्या सिनवार की मौत (फाइल फोटो) याह्या सिनवार की मौत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

अमेरिकी सेना (US Army) ने गुरुवार, 17 अक्टूबर को पुष्टि की कि उसके सैनिक इजरायली अभियान में शामिल नहीं थे, जिसमें हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हुई. हालांकि, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पिछले साल बंधक बनाने वाले हमास नेताओं के बारे में इजरायल की मदद की है. पेंटागन के प्रवक्ता एयर फोर्स मेजर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा, "यह एक इजरायली ऑपरेशन था. इसमें अमेरिकी सेना सीधे तौर पर शामिल नहीं थी. अमेरिका ने बंधकों की रिहाई और उनको पकड़ने के लिए जिम्मेदार हमास नेताओं का पता लगाने और उन्हें खोजने से संबंधित जानकारी और खुफिया जानकारी देने में मदद की है."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन फिर भी, यह एक इजरायली अभियान था और मैं आपको इस कैंपेन के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए उनसे बात करने का सुझाव दूंगा."

बाइडेन ने क्या कहा?

याह्या सिनवार की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "इजरायली अधिकारियों ने मेरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को बताया कि गाजा में उनके द्वारा हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई है. डीएनए टेस्ट ने अब पुष्टि की है कि सिनवार मर चुका है. यह इजरायल, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया के लिए एक अच्छा दिन है.

इजरायल के हमले में मारा गया याह्या सिनवार

इजरायली विदेश मंत्री इसरायल काट्ज ने कहा कि 7 अक्टूबर के नरसंहार और अत्याचार के लिए जिम्मेदार याह्या सिनवार को आईडीएफ ने मार गिराया. वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने 7 अक्टूबर का हिसाब बराबर कर लिया है लेकिन जंग अभी बाकी है.

Advertisement

याह्या सिनवार इस साल अगस्त में इस्माइल हानिया की मौत के बाद हमास का मुखिया बना था. इस साल 31 जुलाई को इस्माइल हानिया को इजरायल ने मार गिराया था. 

यह भी पढ़ें: 22 साल इजरायली जेल में रहा था 'खान यूनिस का कसाई' याह्या सिनवार, जिसकी मौत पर जश्न मना रहा इजरायल

याह्या सिनवार को कई नामों से जाना जाता है. उसे कोई 'हमास का ओसामा बिन लादेन' कहता था, तो कोई 'खान यूनिस का जल्लाद'. इजरायल उसे 'आतंक का हिटलर' कहता है. वो इतना क्रूर था कि हमास से गद्दारी और इजरायल से वफादारी के शक में फिलिस्तीनियों तक को तड़पाकर मारता था. गाजा में फैला टनल नेटवर्क उसकी ताकत थी, जिसमें उसके कई राज दफन हैं.

'बुचर ऑफ खान यूनिस', जिसे लादेन भी कहा गया

याह्या सिनवार को 'बुचर ऑफ खान यूनिस' भी कहा जाता था. 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायली मीडिया ने उसकी तुलना कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से की थी. इजरायल डिफेंस फोर्सेस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने उसकी तुलना 'बुराई का चेहरा' के रूप में की थी. उसे 'चलता फिरता मरा हुआ आदमी' तक बताया था. सिनवार का जन्म साल 1962 में साउथ गाजा के खान यूनिस में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हुआ था. यही वजह है कि उसे 'खान यूनिस का कसाई' भी कहा जाता है, जो खुलेआम कत्ल-ए-आम करने से नहीं चूकता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement