Advertisement

यमन के अदन एयरपोर्ट पर धमाका, 22 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

हमले में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हैं. इस हमले के कुछ देर पहले ही सरकार के नए कैबिनेट मंत्रियों को लेकर एक विमान यहां पहुंचा था. ये मंत्री सऊदी अरब से लौटे थे.

यमन के अदन एयरपोर्ट पर हमला यमन के अदन एयरपोर्ट पर हमला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:31 AM IST
  • अदन एयरपोर्ट बुधवार को धमाकों से गूंज उठा
  • किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली
  • हमले के पहले ही मंत्रियों का विमान किया था लैंड

यमन के अदन एयरपोर्ट पर बुधवार को हमला हुआ. इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हैं. इस हमले के कुछ देर पहले ही सरकार के नए कैबिनेट मंत्रियों को लेकर एक विमान यहां पहुंचा था. ये मंत्री सऊदी अरब से लौटे थे.

किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अधिकारियों ने बाद में शहर में एक महल के करीब एक और विस्फोट की सूचना दी, जहां हवाई अड्डे के हमले के बाद मंत्रियों को स्थानांतरित कर दिया गया था.

Advertisement

यमनी के संचार मंत्री नागुइब अल-अवग भी विमान में थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने दो धमाकों को सुना. यमनी के प्रधानमंत्री मइन अब्दुलमालिक सईद और अन्य लोगों को हवाई अड्डे से शहर के माशिख पैलेस पहुंचाया गया. 

देखें: आजतक LIVE TV

सैन्य और सुरक्षाबलों ने महल के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है. पीएम मइन ने ट्वीट के जरिए सुरक्षित होने की पु्ष्टि की है. उन्होंने लिखा कि हम और सरकार के सदस्य अदन की अस्थायी राजधानी में हैं और सब कुछ ठीक है. उन्होंने लिखा कि अदन एयरपोर्ट को निशाना बनाकर किया गया यह कायर आतंकी हमला उस युद्ध का हिस्सा है, जो यमन राज्य और इसके महान लोगों के खिलाफ छेड़ा गया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement