Advertisement

नेपाल के कार्यवाहक पीएम केपी शर्मा ओली का दावा- नेपाल में जन्मा है योग, कहा- 'भारत तब था ही नहीं'

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेपाल के केयरटेकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने यह भी कहा कि जब योग शुरू हुआ था तो उस समय भारत था ही नहीं.

नेपाल के केयरटेकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली. (फाइल फोटो) नेपाल के केयरटेकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • जब योग शुरू हुआ तब भारत नहीं था- ओली
  • नेपाल में जन्मा है योग- ओली

नेपाल के केयरटेकर (कार्यवाहक) प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि योग नेपाल की देन है. योग का जन्म नेपाल में हुआ था. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेपाल के केयरटेकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने यह भी कहा कि जब योग शुरू हुआ था तो उस समय भारत था ही नहीं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नेपाल के कार्यवाहक पीएम ओली ने कहा कि मौजूदा भारत अतीत में नहीं था. उस समय भारत अलग-अलग गुटों में बंटा हुआ था. उन्होंने कहा कि उस समय भारत एक महाद्वीप या उपमहाद्वीप जैसा था. ओली ने यह भी दावा किया कि भारतीय एक्सपर्ट इस बारे में तथ्यों को छिपा रहे हैं.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ओली ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल जुलाई में कहा था कि भगवान राम नेपाली थे और असली अयोध्या, राम जन्मभूमि नेपाल में है. उन्होंने कहा था कि  अयोध्या एक गांव है जो बीरगंज के थोड़ा पश्चिम में स्थित है. भारत में बनाई गई अयोध्या वास्तविक नहीं है. ओली भारत पर नेपाल की संस्कृति हथियाने का आरोप लगाते रहे हैं.

इसपर भी क्लिक करें- दुनियाभर में मनाया जा रहा 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानिए कैसा रहा है अब तक का सफर
 
गौरतलब है कि सितंबर 27 को साल 2014 में पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पहल की थी. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को पूर्ण बहुमत से पारित किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्य देशों में से 177 सदस्यों ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement