Advertisement

KISS करते हुए आखिरी फोटो किया शेयर, फिर कपल ने मौत को लगाया गले

इंस्टाग्राम पर सेम सेक्स कपल ने फोटोज शेयर किए और फिर सुसाइड कर लिया. फोटो शेयर करते हुए युवा कपल ने लिखा- फोटो शेयर करने और इसके बाद अगला कदम उठाने का फैसला हम दोनों ने मिलकर लिया है. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों युवाओं के पैरेंट्स उनके रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं कर रहे थे.

कपल ने आखिरी फोटो में लिखा- हैप्पी एंडिंग (Credit: rayyyyyennnnn/Instagram) कपल ने आखिरी फोटो में लिखा- हैप्पी एंडिंग (Credit: rayyyyyennnnn/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

एक समलैंगिक कपल ने आखिरी बार एक दूसरे को होठों पर किस किया. और फिर 310 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया. इस घटना की जानकारी एक LGBT ग्रुप ने दी है. दोनों ने मौत से पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी फोटो भी शेयर की थी.

मामला अर्मेनिया का है. टाइग्रैन और आर्सेन ने मौत से ठीक पहले इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया. लिखा- हैप्पी एंडिंग. फोटो शेयर करने और इसके बाद अगला कदम उठाने का फैसला हम दोनों ने मिलकर लिया है.

Advertisement

पिंक अर्मेनिया राइट्स ग्रुप ने बताया कि कपल ने देश की राजधानी येरेवन के दावताशेन पुल से छलांग लगाई थी. यह पुल 310 फीट ऊंचा है.

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों युवाओं के पैरेंट्स उनके रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं कर रहे थे. बताया जा रहा है कि आर्सेन घर से भाग गया था. हालांकि, इन दावों की पुष्टि नहीं की गई है.

पिंक अर्मेनिया ने कहा- उन युवाओं के पास आगे लंबी जिंदगी बची हुई थी. लेकिन लोगों की असहिष्णुता की वजह से उन्होंने यह दर्दनाक कदम उठा लिया. LGBT ग्रुप के लोग समाज से दरकिनार कर दिए जाने की फीलिंग से अवगत है. फैमिली और समाज उन्हें गलत समझता है.

पिंक अर्मेनिया ने आगे कहा- इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अर्मेनिया में LGBT समुदाय के लोग सुरक्षित नहीं है. समाज और सरकार उनलोगों का बचाव नहीं करती है.

Advertisement

पिंक अर्मेनिया ने यह भी कहा कि मौत के बावजूद कपल की पोस्ट पर लोग Gay कपल्स के प्रति नफरत भरे कमेंट्स कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि अर्मेनिया में बहुतों LGBT कपल्स को भेदभाव सहना पड़ता है.

साल 2003 में ही अर्मेनिया में समलैंगिकता को अपराध मुक्त कर दिया गया था. इसके बावजूद ज्यादातर समलैंगिक कपल रिलेशनशिप को गुप्त रखना पसंद करते हैं.

साल 2012 में एक स्टडी के दौरान 55 फीसदी लोगों ने कहा था कि अगर उन्हें पता चल जाता है कि उनका कोई दोस्त Gay है तो उससे दोस्ती तोड़ लेंगे. इसी स्टडी में 70 फीसदी लोगों ने कहा था कि LGBT समुदाय के लोगों को वे लोग ‘अजीब’ मानते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement