Advertisement

नेपाल में चीन ने कब्जाई जमीन, विरोध में सड़कों पर उतरे युवा

चीनी कब्जे के खिलाफ कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. लेकिन नेपाली पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमनकारी नीति अपना रही है. विरोध करने वालों पर पानी का बौछार के साथ बल प्रयोग किया जा रहा है.

युवाओं का विरोध प्रदर्शन युवाओं का विरोध प्रदर्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • चीन से जमीन पर कब्जा हटाने की मांग
  • चीन के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा
  • पीएम ओली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नेपाल में चीन की ओर से कब्जाई गई जमीन का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है. बिना किसी देश का नाम लिए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने संयुक्त राष्ट्र में जमीन कब्जे का मुद्दा उठाया है. बता दें, नेपाल के हुम्ला नाम्खा गाउंपालिका वार्ड नंबर-6 के लिमी गांव में चीन ने भूमि कब्जा कर पक्के घरों का निर्माण कर लिया है. नेपाली अधिकारी को भी उस स्थान पर चीनी सेना नहीं आने दे रही है जिसके विरोध में नेपाल के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 

Advertisement

चीनी कब्जे के खिलाफ कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. लेकिन नेपाली पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमनकारी नीति अपना रही है. विरोध करने वालों पर पानी का बौछार के साथ बल प्रयोग किया जा रहा है. बिहार-नेपाल सीमा के रक्सौल से सटे बीरगंज में शनिवार की देर शाम घंटा घर चौक पर नेपाली कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेपाल विद्यार्थी संघ (नेविसंघ) ने विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने 'गो बैक चाइना, चीनी अतिक्रमण बंद करो, अतिक्रमित भूमि जल्द वापस करो' जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारी बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर हाथों में लेकर बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे. इस प्रदर्शन में युवा वर्ग ज्यादा दिखा. यह विरोध प्रदर्शन नेविसंघ और नेपाल उपाध्यक्ष विकेश पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक नेपाली भू भाग को चीन के द्वारा मुक्त नहीं किया जाता, युवा वर्ग शांत नहीं रहेगा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चीन ने हमारी दोस्ती का गलत लाभ लेकर उल्टा हमें आंख दिखाई है. प्रदर्शन का हक भी नेपाली पुलिस हमसे छीन रही है. हमारे साथ दमनकारी नीति अपना रही है. उसके बाद भी अपने अधिकार के लिए हम लड़ते रहेंगे.

Advertisement

(वीरगंज से गणेश शंकर की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement