Advertisement

'परमाणु विस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा', Zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी बमबारी पर बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति

यूक्रेन में मौजूद Zaporizhzhia Nuclear Power Plant पर बमबारी हुई. यह यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु पावर प्लांट है, जिसकी वजह से सबकी सांसें थम गई थीं.

Zaporizhzhya न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमले के बाद जेलेंस्की का बयान आया Zaporizhzhya न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमले के बाद जेलेंस्की का बयान आया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • Zaporizhzhia पावर प्लांट की आग को फिलहाल बुझा लिया गया है
  • Zaporizhzhia यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु पावर प्लांट है

जंग के बीच यूक्रेन ने शुक्रवार सुबह दावा किया कि Zaporizhzhya न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूसी मिसाइलों ने हमला किया है. यह यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है, इसलिए अमेरिका, यूके आदि देश भी इस मामले में तुरंत एक्टिव हो गए. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का बड़ा बयान भी आया. उन्होंने कहा कि अगर परमाणु धमाका हुआ तो यह पूरे यूरोप का अंत होगा.

Advertisement

जेलेंस्की ने कहा, 'यूक्रेन में कुल 15 परमाणु रिएक्टर्स हैं. अगर कोई भी परमाणु धमाका हुआ तो यह हम सबका अंत होगा. यह यूरोप का अंत होगा. पूरा यूरोप खाली हो जाएगा. यूरोप को परमाणु आपदा में मरने के लिए ना छोड़ा जाए.'

यह भी पढ़ें - लेनिन की क्रांति, स्टालिन की क्रूरता और पुतिन का तिलिस्म... रूस के बनने-टूटने और दहाड़ने की दास्तान

जेलेंस्की ने आगे कहा कि यूरोप का सबसे बड़ा पावर प्लांट जल रहा है. रूसी टैंक न्यूक्लियर रिएक्टर ब्लॉक को निशाना बना रहे हैं. उनके टैंक में थर्मल विजन डिवाइस लगी है, उनको पता है कि वे कहां निशाना मार रहे हैं. जेलेंस्की बोले, 'Zaporizhzhia पावर प्लांट में पूरे छह न्यूक्लियर रिएक्टर हैं. Chernobyl में सिर्फ एक रिएक्टर फटने से इतना भयानक हादसा (साल 1986 में) हुआ था.'

Advertisement

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस Chernobyl जैसे हादसे को दोहराना चाहता है. वह ऐसा कर रहा है और इस बार यह छह गुना बड़ा हो सकता है. रूसी हमले के बाद यूक्रेन की तरफ से इसपर बयान भी आया था. कहा गया था कि यूक्रेन में कुल बिजली उत्पादन का 25% उत्पादन इस प्लांट से होता है.

यह भी पढ़ें - यूरोप के सबसे बड़े Nuclear Plant पर रूस का हमला, बाइडेन ने की Zelensky से बात

बता दें कि Zaporizhzhia पावर प्लांट यूक्रेन के Energodar में मौजूद है. वहां के मेयर Dmytro Orlov के मुताबिक, फिलहाल आग को बुझा लिया गया है. यह आग रिएक्टर्स से थोड़ी दूर लगी थी. बताया गया कि 10 फायर ब्रिगेड और 40 लोगों की मदद से उस आग को काबू किया गया.

रूस-यूक्रेन युद्ध के आठ दिन बीत चुके हैं. फिलहाल कीव और खारकीव शहर पर कब्जे की लड़ाई चल रही है. यूक्रेनी सेना भी रूस को कड़ी टक्कर दे रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement