Advertisement

व्हाइट हाउस में जवाहिरी के घर का मॉडल, CIA को खास निर्देश... ऐसे हुआ अलकायदा चीफ का खात्मा

अमेरिकी को अप्रैल में जवाहिरी के काबुल में छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद बाइडेन ने जवाहिरी के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने का आदेश दिया. इसके लिए चार महीनों तक अमेरिका ने तैयारी की. कई दौर की बैठक हुई. यहां तक कि जवाहिरी जिस घर में छिपा था, उसका भी एक छोटा सा मॉडल तैयार कर जो बाइडेन के लिए व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम के अंदर रखा गया था.

इसी घर में छिपा था जवाहिरी इसी घर में छिपा था जवाहिरी
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

अमेरिका ने शनिवार को अल कायदा के चीफ अल जवाहिरी को ड्रोन हमले में ढेर कर दिया. अल जवाहिरी अफगानिस्तान के काबुल में छिपा था. वह काबुल के शिपुर में घनी आबादी के बीच बने एक घर में रह रहा था. यह घर तालिबान के नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के काफी करीबी का था. इतना ही नहीं जिस घर में जवाहिरी छिपा था, वह अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी सैन्य अड्डे के काफी पास था. अमेरिका ने पिछले साल अगस्त में इन्हें खाली कर दिया था. 

Advertisement

जवाहिरी के घर का मॉडल बनाकर व्हाइट हाउस में रखा गया

अमेरिकी को अप्रैल में जवाहिरी के काबुल में छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद बाइडेन ने जवाहिरी के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने का आदेश दिया. इसके लिए चार महीनों तक अमेरिका ने तैयारी की. कई दौर की बैठक हुई. यहां तक कि जवाहिरी जिस घर में छिपा था, उसका भी एक छोटा सा मॉडल तैयार कर जो बाइडेन के लिए व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम के अंदर रखा गया था ताकि विकल्पों पर चर्चा हो सके.  अमेरिकी अधिकारियों ने घर में इस्तेमाल किए जाने वाले पैटर्न का पता किया. जैसे जवाहिरी कब कब घर की बालकनी पर आता है. अमेरिकी अधिकारी लगातार उसकी गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे. इतना ही नहीं अमेरिका ने ऐसा ऑपरेशन तैयार किया, ताकि इमारत को नुकसान पहुंचाए बिना दुनिया के नंबर 1 आतंकी को टारगेट किया जाए. 

Advertisement

पढ़ें: Decoding Operation Zawahiri: 4 महीने की ट्रैकिंग, फिर ड्रोन अटैक... CIA के सीक्रेट ऑपरेशन में ऐसे ढेर हुआ जवाहिरी
 

बाइडेन ने खुद की पूरे मिशन की निगरानी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पूरे मिशन की निगरानी की. इसके लिए व्हाइट हाउस में कई दौर की मीटिंग हुईं. बाइडेन को अप्रैल में ही जवाहिरी के काबुल में छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जवाहिरी पर हमले की प्लानिंग की गई. इस दौरान बाइडेन ने अमेरिकी अधिकारियों को साफ निर्देश दिया था कि इस ऑपरेशन को इस तरह से अंजाम दिया जाए कि जवाहिरी के परिवार और अन्य किसी भी नागरिक को कोई नुकसान न पहुंचे. 

कैसे किया गया हमला? 

CIA ने शनिवार को जवाहिरी पर हमले को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि ये हमला स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ. उस दौरान जवाहिरी अपनी बालकनी पर ही था. अमेरिका की ओर से ड्रोन से Hellfire मिसाइल दागी गईं. इस दौरान ये ध्यान रखा गया कि हमले में वहां मौजूद किसी और नागरिक को नुकसान न पहुंचे. इस हमले में जवाहिरी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने इस हमले के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल किया. साथ ही तालिबानी सरकार को भी इस सीक्रेट हमले की जानकारी नहीं दी गई. न ही हमले के वक्त कोई भी अमेरिकी अधिकारी काबुल में मौजूद था. 

Advertisement

जवाहिरी किन-किन हमलों में रहा है शामिल, जिसे काबुल में अमेरिका ने मार गिराया
 
लादेन की तरह ही जवाहिरी का काम किया तमाम

ओसामा बिन लादेन और जवाहिरी अमेरिका पर हुए 26-11 हमले के प्रमुख मास्टर माइंड माने जाते हैं. अमेरिका ने अब दोनों को ठिकाने लगा दिया है. आज से करीब 11 साल पहले अमेरिका ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. उस समय लादेन पाकिस्तान के जलालाबाद के ऐबटाबाद में छिपा था. अमेरिका के नेवी सील कमांडो ने उस इमारत में उतरकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. हालांकि, जवाहिरी की मौत के दौरान कोई भी अमेरिकी जवान या अधिकारी काबुल में मौजूद नहीं था. यह पूरी तरह से हवाई हमले में मारा गया. 

अमेरिका ने 21 साल बाद लिया बदला

अमेरिका में सितंबर 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला हुआ था. इस हमले में 2977 लोग मारे गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी अलकायदा ने ली थी. लेकिन इसके बाद 2011 में अमेरिका ने इस हमले के मास्टर माइंड ओसामा बिन लादेन को मार गिराया और अब 21 साल बाद इसके दूसरे मास्टर माइंड जवाहिरी को ढेर कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में सफल एयर स्ट्राइक की, इसमें अल कायदा का चीफ अल जवाहिरी ढेर हो गया. उन्होंने कहा, अब न्याय हो गया है. आतंकी जवाहिरी की मौत हो गई है. बाइडेन ने कहा, ''कोई फर्क नहीं पड़ता कितना समय हुआ, कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम कहां छिपे हो. अगर तुम हमारे लोगों के लिए खतरा हो, अमेरिका तुम्हें खोज निकालेगा.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement