Advertisement

'सबको धमकी देता रहता है रेड स्क्वायर का बीमार बूढ़ा आदमी', जेलेंस्की ने उड़ाया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का मजाक

जेलेंस्की ने नई ड्रोन मिसाइल को लेकर चेतावनी देते हुए कहा, 'हमारा दुश्मन जान जाएगा कि यूक्रेन का जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या है.' यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि नए हथियार का इस्तेमाल रूस में एक टारगेट पर सफल हमले में किया गया था. हालांकि उन्होंने उस जगह का खुलासा नहीं किया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (फाइल फोटो) यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कीव,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को एक नई यूक्रेनी 'ड्रोन मिसाइल' के बारे में कहा कि यह हथियार युद्ध में रूस को पीछे धकेल देगा. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'रेड स्क्वायर का बीमार बूढ़ा आदमी' कहा.

रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेन ने अपना 33वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि नया हथियार, Palianytsia, घरेलू रूप से निर्मित ड्रोन की तुलना में ज्यादा तेज और शक्तिशाली है, जिनका इस्तेमाल यूक्रेन रूस के खिलाफ अब तक करता आ रहा है.

Advertisement

जेलेंस्की ने उड़ाया पुतिन का मजाक

जेलेंस्की ने चेतावनी देते हुए कहा, 'हमारा दुश्मन जान जाएगा कि यूक्रेन का जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या है.' यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि नए हथियार का इस्तेमाल रूस में एक टारगेट पर सफल हमले में किया गया था. हालांकि उन्होंने उस जगह का खुलासा नहीं किया.

उन्होंने रूस के 71 वर्षीय राष्ट्रपति और मॉस्को की तरफ से आने वाली परमाणु बयानबाजी का मजाक उड़ाया. जेलेंस्की ने कहा, 'रेड स्क्वायर का एक बीमार बूढ़ा आदमी (Sick Old Man) जो लगातार सभी को रेड बटन की धमकी देता रहता है, उसकी कोई भी धमकी हम पर असर नहीं करेगी.'

रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों को बताया 'आतंकवाद'

फरवरी 2022 से यूक्रेन पर हजारों मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने वाले रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों को 'आतंकवाद' करार दिया है. पुतिन की सेना यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में आगे बढ़ रही है और अब तक देश के करीब 18 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर चुकी है.

Advertisement

जेलेंस्की ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं एक बार फिर इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हमारे नए हथियार के फैसले, जिसमें Palianytsia भी शामिल है, काम करने का हमारा असली तरीका है, जबकि अफसोस हमारे कुछ पार्टनर्स फैसले लेने में देरी कर रहे हैं.'

क्यों रखा मिसाइल का ऐसा नाम?

'Palianytsia' एक यूक्रेनी ब्रेड का प्रकार है. यूक्रेन के लोगों का कहना है कि रूसियों के लिए इस शब्द का उच्चारण करना बहुत कठिन है. जेलेंस्की ने ड्रोन मिसाइल के बारे में कहा, 'रूस के लिए यह बहुत मुश्किल होगा, यह बताना कि उन पर किस चीज से हमला हुआ है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement