Advertisement

52 साल के टीचर को दिल दे बैठी 20 साल की स्टूडेंट, रचाई शादी!

सोशल मीडिया पर एक कपल की लव स्टोरी चर्चा में है. दरअसल, 20 साल की एक स्टूडेंट को अपने टीचर से प्यार हो गया. टीचर को दिल की बात बताने के लिए लड़की ने बहुत इंतजार किया. क्योंकि टीचर उन्हें इग्नोर करते थे. लेकिन फिर लड़की एक दिन मौका पाकर टीचर को प्रपोज कर दिया और फिर दोनों ने शादी कर ली.

32 साल बड़े टीचर से 20 साल की स्टूडेंट को हुआ प्यार (Credit- Syed Basit Ali/YouTube) 32 साल बड़े टीचर से 20 साल की स्टूडेंट को हुआ प्यार (Credit- Syed Basit Ali/YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

52 साल के एक टीचर ने 20 साल की स्टूडेंट से लव मैरिज कर ली है. सोशल मीडिया पर कपल की कहानी चर्चा में है. लड़की ने कहा कि टीचर का लुक और पर्सनालिटी उन्हें बहुत पसंद आ गया था. उम्र में 32 साल के अंतर की वजह से रिश्तेदारों ने इस शादी को लेकर काफी नाराजगी भी जताई. लेकिन फिर भी दोनों ने एक-दूजे के होने का फैसला कर लिया.

Advertisement

यह कहानी एक पाकिस्तानी कपल की है. 20 साल की जोया नूर को 52 साल के साजिद अली को प्यार हो गया. जोया एक कॉलेज से बी.कॉम. कर रही थीं. साजिद वहीं टीचर हैं. जोया को साजिद की लुक और पर्सनालिटी इतनी प्रभावशाली लगी कि वह साजिद को दिल दे बैठीं.

एक इंटरव्यू में अपनी प्रेम कहानी बताते हुए जोया ने कहा- शुरुआत में साजिद ने मुझे बहुत इग्नोर किया. लेकिन एक दिन मैंने साजिद से मोहब्बत का इजहार कर दिया. मैंने उनसे कहा कि आप मुझे अच्छे लगते हैं और मैं आपसे शादी करना चाहती हूं.

जोया के प्रपोजल पर साजिद ने उम्र में बड़े अंतर की बात कहकर सोचने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा. इस एक हफ्ते के दौरान साजिद को भी जोया से प्यार होने लगा. फिर दोनों ने शादी कर ली.

Advertisement

रिलेशनशिप पर रिश्तेदारों की नाराजगी के बारे में बताते हुए साजिद ने कहा- बहुत सारे रिश्तेदार नाराज हो गए. वे कहते थे कि इतने हैंडसम हो तुम 'लो' लड़की ले ली आपने. वहीं जोया ने भी कहा कि रिश्तेदार ऐतराज हुए थे लेकिन प्यार किया है तो शादी तो करनी ही थी.

साजिद की खूबियों के बारे में बताते हुए जोआ ने कहा- ये इलाके के सबसे अच्छे टीचर हैं, यही बात तो इनकी मुझे पसंद आई थी. इनके समझाने का तरीका... मैं इनकी फैन हूं. वहीं साजिद ने जोआ की अच्छी आदतों को गिनाते हुए कहा- वह घर से खाना अच्छा बनाकर लाती है और ऑफिस में चाय बहुत अच्छी बनाती है.

पोस्ट पर लोग कपल को शादी की मुबारकबाद भी देते दिखे. एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया! टीचर और स्टूडेंट की शादी प्रशंसा योग्य है. दूसरे यूजर ने लिखा- टीचर और शागीर्द का रिश्ता बहुत मुकद्दस (पवित्र) होता है. तीसरे ने लिखा- बधाई हो, अल्लाह आप दोनों को खुश रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement