Advertisement

US: चुनाव परिणाम पलटने के आरोप में कोर्ट में पेश हुए ट्रंप, खुद को बताया निर्दोष, कहा- अमेरिका के लिए दुखद दिन

अमेरिका में साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने की साजिश रचने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन स्थित स्टेट कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताया. अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:02 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 के चुनाव पलटने की कोशिश के आरोपों का सामना करने के लिए गुरुवार को वाशिंगटन कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया. अब इस मामले में कोर्ट 28 अगस्त को सुनवाई करेगी.  

ट्रंप ने कोर्ट में अमेरिकी मजिस्ट्रेट मोक्सिला उपाध्याय के समक्ष अपनी याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया. करीब आधे तक चलने वाले इस केस की कार्यवाही यूएस कैपिटल से करीब एक किलोमीटर दूर वाशिंगटन कोर्ट हाउस में हुई, जिस बिल्डिंग पर ट्रंप के समर्थकों ने छह जनवरी, 2021 को हमला बोल दिया था.   

Advertisement

अप्रैल के बाद यह तीसरी बार है, जब ट्रंप ने खुद को दोषी नहीं होने की अपील की है. 2024 के चुनावों से पहले इन मामलों में कई महीने प्री-ट्रायल चलने की उम्मीद है. डोनाल्ड ट्रंप अपनी पार्टी के सबसे प्रबल राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं.  

ट्रंप पर अभियोग में कई आरोप 

बीते मंगलवार को ट्रंप को खिलाफ 45 पेज का अभियोग लगाया गया है. स्पेशल काउंसिल जैक स्मिथ ने ट्रंप और उनके सहयोगियों पर झूठे दावों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया कि चुनाव में धांधली हुई थी. इसके अलावा राज्य और संघीय अधिकारियों पर परिणाम बदलने के लिए दबाव डाला गया और बाइडेन को हराने के लिए वोटर्स के नकली स्लेट को इकठ्ठा किया गया.  

28 अगस्त को अगली सुनवाई 

ट्रंप के खिलाफ इस मामले में अब अगली सुनवाई मजिस्ट्रेट तान्या चुटकन की अदालत में 28 अगस्त को होगी. हालांकि जस्टिस उपाध्याय ने कहा कि ट्रंप को कोर्ट में हाजिर होने की जरूरत नहीं होगी. ट्रंप को बिना यात्रा प्रतिबंध के रिहा कर दिया गया. उनकी रिहाई की शर्त यह है कि वह किसी भी गवाह के साथ मामले पर चर्चा नहीं करेंगे जबतक कि उनके वकील उनके साथ न हों.  

Advertisement

अमेरिका के लिए दुखद दिन: ट्रंप

सुनवाई के बाद वाशिंगटन से न्यू जर्सी लौटते समय प्राइवेट जेट में चढ़ते हुए ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए बहुत दुखद दिन है. यह एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का उत्पीड़न है.  

ट्रंप के खिलाफ क्या आरोप लगे?  

2020 के अमेरिकी चुनाव के परिणामों को पलटने के डोनाल्ड ट्रम्प के प्रयासों की जांच कर रहे विशेष वकील ने 45 पेज की चार्जशीट दायर की है. इसमें ट्रंप के खिलाफ चार आरोप लगे हैं- अमेरिका को धोखा देने की साजिश, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश, किसी आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना और बाधा डालने का प्रयास करना और अधिकारों के खिलाफ साजिश.   

अमेरिका में 2020 में हुए थे चुनाव  

अमेरिका में नवंबर 2020 में चुनाव हुए थे, जिसके परिणाम आने के बाद ट्रंप ने अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और झूठ फैलाया कि उनकी जीत हुई है. इसके बाद छह जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल हिंसा हुई. ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस में घुसकर तोड़-फोड़ की और अधिकारियों पर हमला कर चुनावी गिनती को भी बाधित किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement