
इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को एक महीने से ज्यादा बीत गया है. इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा को पूरी तरह घेर लिया और हमास के सुरंगों में बने ठिकानों को अपना निशाना बना रही है. इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बड़ा बयान दिया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि इस युद्ध के बाद इजरायल, गाजा पर कब्जा नहीं करेगा. इजरायल गाजा को नहीं चला सकता है. इस संघर्ष के बाद ट्रांजिशन पीरियड संभव है.
ब्लिंकन ने कहा, अमेरिका का मानना है कि गाजा से फिलिस्तीनियों का जबरन विस्थापन नहीं होना चाहिए. अभी नहीं, युद्ध के बाद भी नहीं. गाजा को हमास द्वारा चलाया नहीं जा सकता. यह भी साफ है कि इजराइल गाजा पर कब्जा नहीं कर सकता. मैंने इजरायली नेताओं से जो सुना है वह यह है कि उनका गाजा पर दोबारा कब्जा करने और गाजा का नियंत्रण वापस लेने का कोई इरादा नहीं है.
जंग खत्म होने के बाद गाजावासियों के साथ कैसा बर्ताव करेगा इजरायल, क्या है उसका इरादा?
नेतन्याहू ने क्या कहा था?
पीएम नेतन्याहू ने हाल में बयान दिया कि लड़ाई थमने के बाद गाजा की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमेशा के लिए इजरायल की होगी. देश के डिफेंस मिनिस्टर ने भी ऐसा ही इशारा किया. इससे ये तो साफ है कि इजरायल अब गाजा पट्टी पर अपना एडमिनिस्ट्रेशन रखना चाहता है ताकि आगे कोई आतंकी गुट न पनप सके. यानी करीब 41 किलोमीटर के इलाके पर इजरायली कंट्रोल होगा.
गाजा के आधे इलाके पर इजरायल का कब्जा, IDF ने हमास के 'रॉकेट मैन' अबू जिना को किया ढेर
निर्णायक मोड़ पर पहुंचा युद्ध: IDF
इजरायल का दावा है कि युद्ध अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस दौरान इजरायली सेना गाजा पट्टी के करीब आधे इलाके पर अब कब्जा जमा लिया है. जमीनी अभियान में हमास के गिने चुने ठिकाने नष्ट किए जा रहे हैं. हमास के 20 अधिक बड़े कमांडर और 1000 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं. इजरायली सेना ने हमास के 'रॉकेट मैन' कहे जाने वाले खतरनाक आतंकी मोहसिन अबू जिना को खत्म कर दिया है. अबू जिना हमास की रॉकेट फैक्ट्री का हेड था, जहां एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक रणनीतिक हथियार और रॉकेट विकसित किए जाते थे.
7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला
हमास के लड़ाकों ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1400 से ज्यादा इजरायली मारे गए थे, इनमें 200 से ज्यादा सैनिक भी हैं. वहीं लड़ाकों ने 240 से ज्यादा लोगों को बंधक भी बना लिया था. इस हमले के दो दिन बाद इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की थी. इजरायल की ओर से बार-बार कहा गया कि जब तक हमास को खत्म नहीं कर देंगे हम शांति से नहीं बैठेंगे. इस कार्रवाई में गाजा पट्टी के 11000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.