Advertisement

लॉस एंजेलिस में आग बुझाने अमेरिकी रईस मंगा रहे प्राइवेट फायरफाइटर्स, Inequality पर छिड़ी बहस

लॉस एंजेलिस में भयानक आग ने शहर को तबाह कर दिया है. सरकारी संसाधन अपर्याप्त होने के कारण अमीर लोग निजी फायरफाइटरों पर निर्भर हो रहे हैं, जिससे असमानता की बहस छिड़ गई है. निजी फायरफाइटिंग सेवाओं की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है.

अमेरिकी रईस हायर कर रहे प्राइवेट फायरफाइटर्स अमेरिकी रईस हायर कर रहे प्राइवेट फायरफाइटर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

गर्मी के मौसम में भारतीय शहरों में पानी के टैंकरों का नजारा एक आम बात है, जब लोगों को पानी की किल्लत की वजह से प्राइवेट टैंकर मंगाने की नौबत आ जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा अब अमेरिका के लॉस एंजेलिस में देखा जा रहा है, जहां लोग आग बुझाने के लिए निजी फायरफाइटर पर निर्भर हैं. यहां के अमीर लोग अपनी संपत्तियों की आग बुझाने के लिए प्राइवेट फायर वाहन मंगा रहे हैं.

Advertisement

लॉस एंजेलिस में लगी भयानक आग में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है, और 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं. आग इतनी भयानक लगी है कि 12000 से ज्यादा संपत्तियां नष्ट हो गईं. मसलन, लॉस एंजेलिस शहर अमीर अमेरिकियों का घर है, जहां लाखों डॉलर के उनके मकान आग की भेंट चढ़ रहे हैं. ऐसे में वे सरकारी संसाधनों के इतर निजी तौर पर फायरफाइटर्स हायर कर रहे हैं, और इसके लिए वे 2000 डॉलर तक का किराया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 40 हजार एकड़ में तबाही, यूपी-बिहार के बजट से भी ज्यादा की संपत्ति खाक, US इतिहास की सबसे महंगी त्रासदी है लॉस एंजिल्स की आग

प्राइवेट फायरफाइटर्स की डिमांड बढ़ी

इस बीच प्राइवेट फायरफाइटिंग कंपनियों ने ग्राउंड पर अपना निजी फायर इंजन भी लॉन्च कर दिए हैं. वे पानी की सप्लाई, आग बुझाने में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल्स और अन्य इंडस्ट्रियल ग्रेड इक्वीपमेंट्स मुहैया करा रहे हैं. उनकी डिमांड भी लॉस एंजेलिस में काफी बढ़ गई है.

Advertisement

फायरफाइटिंग हेलिकॉप्टर से की जा रही पानी की बौछारें

आग की चपेट में आए इलाकों में फायरफाइटिंग हेलिकॉप्टर बड़े पैमाने पर पानी की बौछारें कर रहे हैं, लेकिन सरकारी सिस्टम ठप्प पड़ गया है. इसी दौरान, जिनके पास साधन हैं, वे निजी मदद ले रहे हैं. रियल एस्टेट के एक बड़े व्यापारी रिक कारुसो ने भी प्राइवेट फायरफाइटर्स की सर्विस लेकर अपनी संपत्तियों को सुरक्षित किया है.

यह भी पढ़ें: लॉस एंजेलिस की आग से बाल-बाल बचीं रूपल त्यागी, बोलीं, 'सब कुछ जल गया... नजारा देख दहला दिल'

सोशल मीडिया पर छिड़ी असमानता पर बहस

हालांकि, सोशल मीडिया पर इन लोगों को आलोचना भी सहनी पड़ रही है. जैसे कि एक अमीर निवेशक कीथ वासरमैन को तंज का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने निजी फायरफाइटरों से संपर्क साधने की कोशिश की. मसलन, अमीरों द्वारा इस तरह की सुविधा हासिल करने से असमानता को लेकर भी बहस छिड़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement