अमेरिका में बोइंग 737-9 मैक्स विमानों की उड़ान पर स्थाई रोक लगा दी गई है. यूएस एविएशन रेगुलेटर ने शनिवार की देर रात यह आदेश जारी किया. दरअसल, 16000 फीट की ऊंचाई पर अलास्का एयरलाइंस बोइंग 737-9 मैक्स का दरवाजा अचानक उखड़ गया, जिसमें 171 यात्री बैठे हुए थे. इसके बाद यह फैसला लिया गया. देखें अमेरिका की बड़ी खबरें.