अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास चीफ सिनवार की मौत पर इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू को फोन पर बधाई दी. बाइडेन ने कहा कि ये समय गाजा में जंग को खत्म करने और बंधकों की रिहाई का है. बाइडेन के मुताबिक, सिनवार के हाथ अमेरिकियों और इजरायली लोगों के खून से सने थे. देखें US टॉप-10 .