डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना में भी शानदार जीत दर्ज की. 11 इलेक्टोरल वोट वाले एरिजोना में जीत के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी ने सभी 7 स्विंग राज्यों में क्लीन स्वीप कर दिया. इस तरह 538 में से ट्रंप को 312 और कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले. देखें अमेरिका की बड़ी खबरें.