अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर पर डेलावेयर की अदालत में आपराधिक मामला तय किया गया है. हंटर बाइडेन पर बंदूक डीलर से झूठ बोलकर हथियार खरीदने के मामले में आरोप तय किए गए हैं. पद पर रहते हुए पहली बार किसी राष्ट्रपति के बेटे को अभियोजन का सामना करना पड़ेगा. देखें यूएस से जुड़ी बड़ी खबरें.