बूचा में रूसी फौज की बर्बरता को लोग भूल भी नहीं पाए थे बुचा के करीब के शहर होस्तोमेल से दिल दहलाने वाली खबर आई है. वहां एक गैराज से 11 लोगों के शव मिले हैं. बताया जाता है कि रूसी फौजियों ने आम लोगों की हत्या कर शव को गैराज में फेंक दिया. होस्तोमेल इलाके के एक गैराज से 11 नागरिकों के शव मिले हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक रूसी फौज ने पहले इन निर्दोष नागरिकों की हत्या की और फिर गैराज में शव को छिपा दिए. बूचा के बाद होस्तोमेल यूक्रेन का तीसरा शहर है जहां से इस तरह नरसंहार की तस्वीरें आ रही हैं. बूचा में नरसंहार का खुलासा रविवार को हुआ था. इसके दो दिन बाद कीव के पास के मोताइजिन इलाके से जमीन के भीतर से शव निकलने की खबर आई.