चीन की आंखों में लोकतांत्रिक ताइवान चुभ रहा है. वहीं ताइवान लगातार आजादी और लोकतंत्र की आवाज बुलंद कर रहा है. 1989 में चीन ने बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर पर लोकतंत्र की मांग करते छात्रों को टैंक से कुचल दिया था और उन पर गोलियों की बरसात कर दी थी. इसकी बरसी पर कल ताइवान में श्रद्धांजलि दी गई. वहीं चीन की बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाई गई.
In 1989, China crushed students demanding democracy at Beijing's Tiananmen Square with a tank and fired bullets at them. Tributes were paid in Taiwan yesterday on its anniversary. Watch this report.