अमेरिका और ईरान के बीच नई तनातनी की खबर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक रविवार को इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमले किए गए. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि अगर इन हमलों में किसी अमेरिकी नागरिक की मौत हुई तो इसका सैन्य कार्रवाई के जरिए जवाब दिया जाएगा.
United States President Donald Trump has blamed Iran for a rocket attack on the US embassy in Baghdad and threatened a military response if any Americans are killed. Trump, without giving evidence, said on Twitter on Wednesday that the rockets that landed in Baghdad’s heavily fortified Green Zone on Sunday, in an attack targeting the US Embassy, were from Iran and “we hear chatter of additional attacks against Americans in Iraq.”