Afghanistan की Talibani Sarkar को चीन (china) ने 31 Million Dollar की मदद की है. China की इस Help से Taliban को और ताकत मिलेगी, लेकिन इस बात से दुनिया की Tension बढ़ गई हैं. तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही चीन खुलकर इसका समर्थन कर रहा है. यहां तक कि चीन और पाकिस्तान के अलावा किसी और देश का रुख तालिबान के लिए अभी साफ नहीं हुआ है. अब चीन की इतनी बड़ी मदद से तालिबान की कितना और कैसा फायदा होगा, जानने के लिए देखें ये वीडियो.