इजरायल और हमास के बीच पिछले 8 दिनों से जारी हिंसा और तेज हो गई है. गाजा में मरने वालों की संख्या 210 से ज्यादा हो गई है. मंगलवार को एक बार फिर इजारयल ने गाजा पट्टी में खुफिया सुरंगों को अपना निशाना बनाया. जिसका वीडियो भी इजराइली सेना ने जारी किया है. इसमें टनल पर विस्फोट की लाइव तस्वीरें देखी जा सकती है. इजरायल ने दावा किया है कि उसने इस हमले में हमास के 65 कमांडरों को मार गिराया है. देखें वीडियो.
The conflict between Israel and Hamas has intensified. The death toll in Gaza reaches 210. On Tuesday, Israel again targeted intelligence tunnels in Gaza. Israel has claimed that 65 Hamas commanders died in this attack. Also, a video of the attack is released by the Israeli army. Watch.