आईएसाईएस अपनी कायरता के लिए अब बच्चों को हथियार बना रहा है. आईएसआईएस की तरफ से जारी एक वीडियो में अंग्रेजी बोलता हुए एक बच्चा अमेरिका को धमकी दे रहा है. इस वीडियो में बच्चे को हाथ में कत्ल करने के हथियार भी दिखाई दे रहे हैं.