दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस के पास हैं. महाघातक हथियारों भारी-भरकम जखीरे के बावजूद रूस परमाणु हमले के डर से मुक्त नहीं है. रूस दुश्मनों को अपने खिलाफ परमाणु हमला लॉन्च करने से तो नहीं रोक सकता. रूस इस हमले को बेअसर करने के लिए सुरक्षा दीवार तैयार कर चुका है. रूस कैसे दुश्मनों के एटम बम को बेकार कर देगा. दुनिया में आज कोई भी देश ऐसा नहीं है जो परमाणु हमले की आशंका से मुक्त हो. दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार होने के बावजूद रूस भी इस डर से अछूता नहीं है. रूस अकेले दम पर इस डर को खत्म नहीं कर सकता. परमाणु हमले होने की सूरत में दोगुनी ताकत से पलटवार करने की तैयारी वो जरुर कर रहा है. इसी तैयारी का हिस्सा है पुतिन का महाशक्तिशाली बंकर. अगर रूस पर परमाणु हमला हुआ तो इस बंकर से दब जाएगा दुनिया की तबाही का बटन. देखिए तेज का बेहद खास कार्यक्रम.