अफगानिस्तान के राष्ट्रीय फुटबॉलर जाकी अनवारी की सोमवार को अमेरिकी विमान से काबुल एयरपोर्ट पर गिरकर मौत हो गई. तालिबान ने 16 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था. तभी से पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है. तालिबान के डर से अफगानिस्तान के हजारों नागरिक देश छोड़ने चाहते हैं. रविवार से ही बड़ी संख्या में लोग काबुल एयरपोर्ट पर जमा हैं. इनमें से एक जाकी भी थे. काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को विमान में सवार होने के लिए भगदड़ मची थी. यहां देश छोड़ने के लिए कई लोग विमान के पहिए पर भी बैठ गए थे. कुछ लोगों को विमान के ऊपर भी देखा गया था. विमान के उड़ान भरने के बाद पहिए पर बैठे तीन लोगों की गिरकर मौत की खबर सामने आई थी. बताया जा रहा है कि मरने वालों में जाकी भी शामिल थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.