करीब 20 साल बाद तालिबान एक बार फिर अफगानिस्तान की सत्ता में लौट रहा है. अमेरिका 20 साल तक अफगानिस्तान में रहा लेकिन उसके हटने के 10 दिन बाद ही तालिबान फिर वहीं पहुंच गया जहां से वो भागा था. अमेरिका के जाते ही इस तरह अफगानिस्तान बिखर जाएगा, किसी ने कल्पना नहीं की थी. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है. पूरे देश में इस समय अफरा-तफरी मची है. तालिबानी शासन से बचने के लिए लोग अफगानिस्तान छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहें हैं. राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़कर जा चुके हैं. दुनिया के कई देश काबुल में फंसे अपने लोगों को निकाल रहे हैं. इस बीच अमेरिका में हो रही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अफगान महिला पत्रकार नाजिरा करीमी पेंटागन के प्रवक्ता से सवाल पूछने के लिए आगे बढ़ीं तो उनकी आंखों से आंसू छलक उठे. उन्होंने रोते हुए पूछा, "हमारे राष्ट्रपति कहां है?" देखिए ये रिपोर्ट.
The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. The Taliban is set to return to power in Afghanistan once again after 20 years. Fearing a Taliban rule, citizens are now trying to flee the country. President Ashraf Ghani has already left the country. An Afghan journalist Nazira Karimi broke down in tears while raising a question over the Afghanistan situation during a Pentagon briefing. Watch this report.