अफगानिस्तान में अमेरिका के लगभग 20 साल लम्बे मिशन का अंत हो गया. अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जानकारी दी गई कि अफगानिस्तान से अब उसके सभी सैनिक लौट आए हैं और मिशन पूरी तरह खत्म हो गया है. अफगानिस्तान से आतंकवाद के खात्मे का प्रण लेकर अमेरिकी सेना 19 साल, 10 महीने और 10 दिन बाद आखिरकार देश को तालिबान के हवाले करके वापस लौटी. वापस लौटते अपने आखिरी जवान का फोटो खुद अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In a hurried end to its 20 years of war in Afghanistan, the US evacuated its last troops from the Kabul international airport on Monday night. In a photo shared by the Department of Defense, Army Major General Chris Donahue was the last US soldier to step out of Afghanistan.