काबुल सीरियल ब्लास्ट में मारे गए 13 अमेरिकी सैनिकों का पार्थिव शरीर अमेरिका पहुंचा तो हर कोई भावुक हो उठा. इस मौके पर खुद राष्ट्रपति बाइडेन भी मौजूद थे. उन्होंने सभी जवानों को आखिरी सलामी दी. आपको बता दें कि काबुल में जिन अमेरिकी जवानों की मौत हुई, वे सभी करीब 20 साल के ही थे. अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक जारी है. विभिन्न देश अपने लोगों को यहां से किसी भी तरह बाहर निकालने में जुटे हुए हैं. इस बीच ISIS-K ने मौत का तांडव शुरू कर दिया है. काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल ब्लास्ट में 169 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके अलावा 13 अमेरिकी सैनिक भी शहीद हो गए थे.
The bodies of 13 American soldiers killed in the Kabul suicide bombing on Thursday returned to American soil. US President Joe Biden paid emotional tribute to martyred soldiers.