आज पूरी दुनिया में ताबिलान की चर्चा हो रही है. तालिबान को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही है, दुनियाभर की मीडिया में टॉप हेडलाइन्स तालिबान है. आखिर तालिबान अचानक अफगानिस्तान का मुख्तार कैसे बन गया? क्या है तालिबान के जुल्म और तालिबान के जोर की पूरी कहानी? देखें बर्बरता की वो कहानियां, जिसकी वजह से तालिबान पूरी दुनिया में बदनाम है. अफगानिस्तान कराह रहा है. तालिबान ने एक हंसते खेलते मुल्क को रोते और मातम वाले देश में तब्दील कर दिया है. देखिए दास्तान ए अफगान.
During the earlier rule, Taliban barred women from working outside the home or attending school. Women were required to wear the burqa and had to be accompanied by a male relative whenever they went outside. As the insurgents reached the capital early Sunday, a photo circulated on social media showing the owner of a beauty salon painting over posters depicting women. Young men raced home to change out of their jeans and tee-shirts and into the traditional shalwar kamiz outfit.