अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जे के साथ तालिबान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुआ कहा है कि काबुल एयरपोर्ट से 31 अगस्त तक फौज हटा लें. अगर यूएस ऐसा नहीं करती है तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए यूएस तैयार रहे. इस बीच तालिबान में हालात खराब होते जा रहे हैं. अभी भी देश छोड़कर जाने के लिए काबुल एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि अमेरिकी सैनिक अभी भी काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. और लोगों की मदद कर रहे हैं. तो दूसरी ओर तालिबान अफगान लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो देश छोड़कर न जाएं. और न हीं डरने की जरूरत है. देखें वीडियो.