तालिबान का प्लान है दुनिया को धोखे में रखना जबकि दूसरा कदम है तालिबानी हुकूमत की अपनी लीडरशीप को एक करीने से तैयार करना. तालिबान दोनों मोर्चों पर काम कर रहा है लेकिन लगता नहीं कि बंदूकबाज तालिबानी सिस्टम में ढल भी सकेंगे. इक्के-दुक्के इलाकों को छोड़ दें तो पूरा अफगानिस्तान तालिबान की मुट्ठी में है और अब तालिबान ने सरकार का ताना-बाना बुनना भी शुरु कर दिया है. पहली बार तालिबान की टॉप टीम एक साथ कैमरे पर आई और पहली बार किसी चैनल पर तालिबान का नेता भी बोला. तालिबान ने आते ही दो बातें बिल्कुल साफ कर दी है. पूरी दुनिया को डंके की चोट पर बता दिया है कि अफगानिस्तान में संविधान की नहीं शरीयत की सत्ता चलेगी. अब इस बारे में किसी को भी रत्ती भर शक नहीं होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In a surprise move, the Taliban which managed to capture Afghanistan easily after the United States started to withdraw their troops, the insurgent group addressed a press conference triggering discussion over Taliban 1.0 and Taliban 2.0, probably a milder version. In this video, watch what is Taliban's plan for Afghanistan.