अमेरिकी सैनिकों की वतन वापसी के साथ ही तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मौजूद सत्ता प्रतिष्ठानों पर कब्जा कर लिया है. तालिबान ने एक से ज्यादा बार कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में तालिबान ने काम करने से नहीं रोका जाएगा, लेकिन वास्तविकता इससे परे है. दरअसल, तालिबान जैसा दावा कर रहा है और जिस तरह से जमीन पर काम कर रहा है, वह आपस में एक-दूसरे से बिल्कुल भिन्न है. अफगानिस्तान की टीवी पत्रकार शबनम दावरान तालिबान के काले कारनामों की पोल खोल दी. उन्होंने बताया कि तालिबान ने अपने कब्जे के अगले दिन ही अपने इरादे जाहिर करने शुरू कर दिए हैं. तालिबान ने शबनम से कहा कि तुम एक महिला हो, अपने घर जाओ. तुम यहां काम नहीं कर सकती. शबनम की जुबानी जानिए, अफगानिस्तान में कैसी है महिलाओं की स्थिति. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
After taking over the effective control of Afghanistan, the Taliban have been asking women journalists in the government-owned media platforms to not come to work, said TV anchor Shabnam Dawran. Watch the video for more information.