Afghanistan के पूर्व IT Minister Syed Ahmed Shah Sadat की इन दिनों Social Media पर कुछ Photos Viral हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि कभी Afghanistan सरकार में मंत्री रहे Syed Ahmed Shah Sadat इन दिनों Germany में रोजी-रोटी चलाने के लिए Pizza Delivery करने पर मजबूर हैं. सैयद अहमद शाह सआदत जर्मनी में पिज्जा बेच रहे हैं. पिज्जा कंपनी की यूनिफॉर्म पहने हुए वह जर्मन शहर लीपजिग में साइकिल से पिज्जा डिलीवरी कर रहे हैं. उन्होंने IT मंत्री रहते अफगानिस्तान में सेल फोन नेटवर्क को बढ़ावा दिया था. बाद में वे अफगानिस्तान छोड़कर जर्मनी आ गए थे.