अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट में अब सन्नाटा है. अगस्त 2021 में जो तस्वीरें तालिबान से आई थी उन्हें शायद ही कोई भूल सकता है लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं. पहले तो काबुल एयरपोर्ट अमेरिकी सेना के नियंत्रण में हुआ करता था लेकिन अब हवाई अड्डे की निगरानी मोहम्मद साली के हाथ में है. कुछ दिन पहले तालिबान सरकार के विदेश मंत्री ने कतर सरकार के साथ अफगानिस्तान के हवाई अड्डों की देखरेख के लिए संधि की है. देखिये आजतक रिपोर्टर की तालिबान के मंत्री के साथ बातचीत.