Afghanistan पर कब्जा करने के बाद Taliban ने आखिरकार नई सरकार का ऐलान कर दिया. संगठन ने Mullah Hasan Akhund को अफगानिस्तान का अगला Prime Minister घोषित किया है, जबकि Mullah Abdul Ghani Baradar को उनका Deputy बनाया गया है. अफगानिस्तान की केयरटेकर सरकार में USA के मोस्ट वांटेड Terrorist को Home Minister बनाया गया है. Sirajuddin Haqqani के सिर पर अमेरिका ने 5 मिलियन डॉलर्स का इनाम घोषित किया है और अब उसे ही तालिबान ने नई सरकार में अहम जिम्मेदारी दी है.