अफगानिस्तान में तालिबान राज आने से मानवीय संकट गहराता जा रहा है. और तालिबान की बर्बता की तस्वीरें अब दुनिया के सामने आने लगी है. हेरात शहर में क्रेन से शवों को चौहराहे पर लटकाने का वीडियो सामने आया है. तालिबान ने आरोप लगाया कि इस शख्स ने किसी का अपरहण किया है. जिसके बाद शरिया कानून की तहत इसे सजा दी गई है. तालिबान की नई सरकार ने दावे किए थे कि उसकी नए शासन में ऐसा कुछ दोहराया नहीं जाएगा. लेकिन, अफगानिस्तान से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो बेचैन करने वाली हैं. देखें वीडियो.
Shocking footage came on Saturday evening from Herat province of Afghanistan. Taliban barbarism on display. Taliban hangs dead bodies from a crane in the main square in Herat, calls it a lesson on kidnapping. Witness says firstly body was brought in a pickup truck and then hung up on the crane. Taliban once again broking their promises, defining their rule the same as they were in 1996-2001. Watch the video to know more.