सोमवार की सुबह अफगानिस्तान के राजधानी काबुल में हामिद करज़ई एयरपोर्ट को निशाने बनाते हुए कई रॉकेट्स दागे गए. लेकिन, ये हमला नाकाम हो गया. एयरपोर्ट पर यूएस द्वारा लगाए गए मिसाइल रोधी प्रणाली ने रॉकेट्स को इंटरसेप्ट कर दिया. फिलाहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. गौरतलब है की अमेरिका अपने निकासी अभियान के अंतिम पड़ाव में है. क्योंकि तालिबान ने यूएस को 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट से सैनिकों को हटाने का डेडलाइन दिया है. इस बीच पूरे देश में मानवीय संकट गहराता जा रहा है. देखें वीडियो.
On Monday morning, a major rocket attack on the Kabul Hamid Karzai International Airport has been averted, after the defenses installed at the airport repelled incoming rockets. Reports suggest- 5 rockets were fired from a vehicle at Khabar-khaneh Lab area towards Kabul airport. At least one of the rockets hit a residential building. Watch the video to know more.