Russia Ukraine War: रूस के हमले के बाद यूक्रेन में अफरा-तफरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेना से यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन चलाने को कहा है. इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है. रूस ने यूक्रेन के कई मिलिट्री बेस पर मिसाइल हमले किए हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ऑस्ट्रिया, जर्मनी और फ़्रांस से बात चीत की है. ऐसे में सवाल ये है कि रूस जैसे सुपर पावर के सामने क्या यूक्रेन को अपने हथियार डालने होंगे? एक्सपर्ट से जाने क्या है पूरा मामला?
Russia has attacked Ukrain. Russia being a superpower is a tough nut for Ukrain. Ukrainian President Volodymyr Zelensky has said that Russia attacked like 'Nazi Germany' and termed the attack a blitzkrieg. Therefore the question here is, Will Ukrain surrender? Know from experts.