तुर्किए और सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद यहां हालात डरावने हैं. कई शहरों में दुकानों का नामों निशान मिट गया है, अस्पताल तबाह हो गए. इसके साथ ही इस विनाशकारी भूकंप के बाद से लगातार लोगों को को बचाने की कोशिशें की जा रही है. लोग मलबे पर चढ़कर अपनों को पुकार रहे हैं, उन्हें खोज रहे हैं.
After the severe earthquake in Turkey and Syria, the situation here is scary. In many cities, shops and hospitals have been destroyed. Along with this, after this devastating earthquake, continuous efforts are being made to save the people. People are searching for their loved once.