दुनिया को अफगानिस्तान में तालिबानी राज से डर क्यों लग रहा है? इसकी वजह एक वीडियो से साफ हो जाएगी जिसे अलकायदा ने जारी किया है. अमेरिका पर हुए 9-11 हमलों की बरसी पर जारी एक वीडियो जिसमें अयमान अल जवाहिरी दुनिया के सामने आया है. इस वीडियो के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या जवाहिरी जिंदा है? तालिबान से बातचीत के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपना पीछा तो छुड़ा लिया मगर 9-11 की ये तस्वीरें उसे डरा रही हैं. एक बार फिर आतंकवाद का भूत उसके पीछे पड़ गया है. वो अलकायदा जिसने 20 साल पहले अमेरिका पर सबसे बड़ा आतंकी हमला किया था. वो अपनी वापसी का ऐलान कर रहा है और ये ऐलान उसने इस वीडियो के जरिए किया है जिसमें अलकायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी 60 मिनट से ज्यादा का संदेश देता दिख रहा है. देखें ये वीडियो.
On the 20th anniversary of the September 11 attacks, al-Qaeda's official media arm as-Sahab released a 60-minute video statement of Ayman al-Zawahiri, the group's elusive leader who was rumored to be dead. The documentary-style video which was viral on social media is titled 'Jerusalem will not be Judaised'. Ayman al-Zawahiri, who took over the command of al-Qaeda after Osama bin Laden, was underground for a long time. The news of Ayman al-Zawahiri's death from illness also came into the headlines in November 2020, after which neither any video about him was revealed nor any information related to him. But now a video of Al-Zawahiri is getting viral. Watch this video.